हैलो विद्यार्थी आप यहां Rajasthan patwari previous year paper की अच्छे से practice कर सकते है। और अगर जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों को भी शेयर करे। अगर आप किसी भर्ती के पुराने पेपर की जरूरत हो तो कमेन्ट जरूर करे।
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 (Patwari Direct Recruitment Exam – 2021)
प्रश्न पुस्तिका / QUESTION BOOKLET
Question Booklet Number: 50316273
Series: 104A
Date: 23-10-2021 (Morning Shift)
Time: 3.00 Hours (8:30 AM to 11:30 AM)
Maximum Marks: 300
Number of Questions: 150
Questions and Answers
1. During 24 hours there is a time when plants neither release O₂ nor CO₂. This is the time of
24 घंटों के दौरान ऐसा भी एक समय होता है जब पौधे ना तो O₂ छोड़ते हैं ना ही CO₂ । यह समय होता है
(A) Noon hours / मध्याह्न
(B) None of these / इनमें से कोई नहीं
(C) Day light / दिवस प्रकाश
(D) Twilight / सांध्य प्रकाश
2. When the moon is near the horizon, it appears bigger because of
जब चंद्रमा क्षितिज के समीप होता है, तो के कारण बड़ा प्रतीत होता है।
(A) Scattering of light / प्रकाश के प्रकीर्णन
(B) Total internal reflection / पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) Diffraction / विवर्तन
(D) Atmospheric refraction / वायुमंडलीय अपवर्तन
3. What is the normal amount (approx.) of haemoglobin in a healthy adult male ?
एक स्वस्थ वयस्क पुरुष में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा (लगभग) कितनी होती है ?
(A) 6 – 8 gm/100 ml of blood / 6 – 8 ग्रा./100 मिली. रक्त
(B) 13 – 18 gm/100 ml of blood / 13 – 18 ग्रा./100 मिली. रक्त
(C) 19 – 22 gm/100 ml of blood / 19 – 22 ग्रा./100 मिली. रक्त
(D) 22 – 28 gm/100 ml of blood / 22 – 28 ग्रा./100 मिली. रक्त
4. Match the following:
निम्न को मिलाइए :
| | Column I | | Column II |
| :— | :— | :— | :— |
| a. | Apiculture (एपीकल्चर) | 1. | Grapevines (अँगूर की खेती) |
| b. | Silviculture (सिल्विकल्चर) | 2. | Honeybees (मधुमक्खी पालन) |
| c. | Viticulture (विटिकल्चर) | 3. | Forest trees (वन-वर्धन) |
Codes / कूट :
(A) a-2, b-1, c-3
(B) a-1, b-2, c-3
(C) a-3, b-2, c-1
(D) a-2, b-3, c-1
5. Sugar can be tested in a Diabetes patient by
एक मधुमेह रोगी में द्वारा शर्करा की जाँच की जा सकती है।
(A) Denige test / डेनिज टेस्ट
(B) Benedict’s test / बेनेडिक्ट टेस्ट
(C) Barford’s test / बारफोर्ड टेस्ट
(D) Elisa test / एलिसा टेस्ट
6. Fruit ripening is stimulated by
फल पक्कन के द्वारा उद्दीपित की जाती है।
(A) Cyto-kinin / साइटो-काइनिन
(B) Auxin / ऑक्सिन
(C) Gibberellin / जिबरेलिन
(D) Ethylene / एथिलीन
7. The word ‘Vaccination’ has been derived from a Latin word which relates to
‘वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से व्युत्पन्न है, जिसका संबंध है
(A) Dog / कुत्ते से
(B) Cow / गाय से
(C) Horse / घोड़े से
(D) Hippopotamus / दरियाई घोड़े से
8. Match the following:
निम्नलिखित को सुमेलित करें :
| | Harappan Site (हड़प्पा स्थल) | | Place (स्थान) |
| :— | :— | :— | :— |
| a. | Kalibangan (कालीबंगन) | 1. | Punjab (पंजाब) |
| b. | Mohenjodaro (मोहनजोदड़ो) | 2. | Rajasthan (राजस्थान) |
| c. | Harappa (हड़प्पा) | 3. | Gujarat (गुजरात) |
| d. | Surkotada (सुरकोटड़ा) | 4. | Sindh (सिंध) |
Codes / कूट :
(A) a-2, b-4, c-1, d-3
(B) a-4, b-1, c-3, d-2
(C) a-3, b-2, c-1, d-4
(D) a-2, b-3, c-4, d-1
9. Which of the following is the correct chronological order of the given dynasties?
निम्न में से कौन सा दिए गए राजवंशों का सही कालानुक्रम है ?
(A) Kushans, Guptas, Mauryas, Nandas / कुषाण, गुप्त, मौर्य, नंद
(B) Nandas, Mauryas, Kushans, Guptas / नंद, मौर्य, कुषाण, गुप्त
(C) Mauryas, Nandas, Kushans, Guptas / मौर्य, नंद, कुषाण, गुप्त
(D) Guptas, Kushans, Nandas, Mauryas / गुप्त, कुषाण, नंद, मौर्य
10. Consider the following statements : In the reign of Jahangir, Kandahar could not be recaptured due to
निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें : जहाँगीर के शासनकाल में, कंधार पर इसके कारण पुनः अधिकार नहीं किया जा सका
- Inefficiency of Mughal army / मुगल सेना की अकुशलता
- Refusal of Khurram to proceed to that place. / खुर्रम द्वारा उस स्थान पर कूच से इंकार
- Difficulties in organizing an expedition. / अभियान आयोजित करने में कठिनाईयाँ
- Severe cold in Afghanistan / अफगानिस्तान में प्रचंड ठंड
Which of these statements are correct? / इनमें से कौन से वक्तव्य सत्य हैं ?
(A) 1, 2 and 4 / 1, 2 एवं 4
(B) 1, 2 and 3 / 1, 2 एवं 3
(C) 2, 3 and 4 / 2, 3 एवं 4
(D) 1, 2, 3 and 4 / 1, 2, 3 एवं 4C
11. The Iqta system was provided institutional status by
इक्ता प्रथा को सांस्थानिक दर्जा किसके द्वारा दिया गया ?
(A) Iltutmish / इल्तुतमिश
(B) Qutubuddin Aibak / कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) Balban / बलबन
(D) Alauddin Khilji / अलाउद्दीन ख़िलजी
12. The Indian National Army was organized to fight against
‘इंडियन नेशनल आर्मी’ का गठन के खिलाफ लड़ने के लिए किया गया था ।
(A) Germany and Japan / जर्मनी एवं जापान
(B) Russia / रूस
(C) South Africa / दक्षिण अफ्रीका
(D) The British in India / भारत में अंग्रेजों
13. What is the correct sequence of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
- Partition of Bengal / बंगाल का विभाजन
- Jallianwala Bagh Massacre / जलियांवाला बाग नरसंहार
- Quit India Movement / भारत छोड़ो आंदोलन
- Simon Commission Report / साइमन कमीशन रिपोर्ट
(A) 1, 2, 4, 3
(B) 4, 3, 1, 2
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 4, 2, 3A
14. Bangladesh was liberated on
बांग्लादेश को स्वतंत्र हुआ था ।
(A) 14th December, 1971 / 14 दिसम्बर, 1971
(B) 15th December, 1971 / 15 दिसम्बर, 1971
(C) 16th December, 1971 / 16 दिसम्बर, 1971
(D) 17th December, 1971 / 17 दिसम्बर, 1971
15. Who out of the following was elected by the Constituent Assembly as its permanent President?
निम्न में से किसे संविधान सभा द्वारा इसके स्थायी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था ?
(A) Dr. B.R. Ambedkar / डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी
(C) Dr. Rajendra Prasad / डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) Vallabhbhai Patel / वल्लभभाई पटेल
16. The elective strength of the Lok Sabha was increased by the
के द्वारा लोक सभा की निर्वाचन संख्या में वृद्धि की गई थी ।
(A) 44th Amendment / 44वें संशोधन
(B) 31st Amendment / 31वें संशोधन
(C) 42nd Amendment / 42वें संशोधन
(D) 40th Amendment / 40वें संशोधन
17. The order in which the following personalities were elected as Presidents of India is
निम्नलिखित व्यक्तित्वों के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है :
- S. Radhakrishnan / एस. राधाकृष्णन
- Rajendra Prasad / राजेन्द्र प्रसाद
- N. Sanjiva Reddy / एन. संजीव रेड्डी
- Zakir Hussain / ज़ाकिर हुसैन
(A) 2, 1, 3, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 2, 4, 1, 3
(D) 2, 1, 4, 3D
18. Given below are two statements labelled as Assertion (A) and Reason (R). In the context of the two statements, which of the following is correct?
नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को कथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया है। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
Assertion (A): In India, people elect their own representatives. / कथन (A) : भारत में, जनता अपना स्वयं का प्रतिनिधि चुनती है ।
Reason (R) : India has democracy. / तर्क (R) : भारत में प्रजातंत्र है।
(A) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). / (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) is true, but (R) is false. / (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(D) (A) is false, but (R) is true. / (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
19. Which Union Ministry of India developed the Good Governance Index aiming to map the good governance of the states based on various indicators ?
भारत के किस मंत्रालय द्वारा विभिन्न संकेतकों पर आधारित राज्यों के सुशासन को मापने के उद्देश्य से सुशासन सूचकांक विकसित किया गया ?
(A) Ministry of Personnel / कार्मिक मंत्रालय
(B) Ministry of Home Affairs / गृह मंत्रालय
(C) Ministry of Finance / वित्त मंत्रालय
(D) Ministry of Parliamentary Affairs / संसदीय कार्य मंत्रालय
20. Who was the first Vice-Chairman of NITI Aayog ?
नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) Piyush Goyal / पीयूष गोयल
(B) Nirmala Sitharaman / निर्मला सीतारमण
(C) Arvind Panagariya / अरविन्द पनगारिया
(D) Raghuram Rajan / रघुराम राजन
21. Which Amendment Act of Indian Constitution extended the reservation for ten years to SCs and STs in Lok Sabha and State Assemblies besides doing away with reservation for Anglo-Indian Communities?
भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा और राज्य की विधान सभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण को अलग रखते हुए दस वर्षों के लिए बढ़ाया गया ?
(A) 104th Amendment Act, 2020 / 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2020
(B) 105th Amendment Act, 2021 / 105वाँ संशोधन अधिनियम, 2021
(C) 103rd Amendment Act, 2019 / 103वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(D) 102nd Amendment Act, 2018 / 102वाँ संशोधन अधिनियम, 2018
22. Which of the following Indian states has the maximum number of common borders with other Indian states ?
निम्न भारतीय राज्यों में से कौन सा राज्य अधिकतम अन्य भारतीय राज्यों से सीमा साझा करता है ?
(A) Rajasthan / राजस्थान
(B) Andhra Pradesh / आन्ध्र प्रदेश
(C) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
(D) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
23. The widest gap across the Western Ghats is
पश्चिमी घाट के आर-पार सबसे चौड़ा विदर है
(A) Thal Ghat / थाल घाट
(B) Palghat / पाल घाट
(C) Khandwa Gap / खंडवा विदर
(D) Bhor Ghat / भोर घाट
24. Match the following:
निम्नलिखित को सुमेलित करें :
| | Companies (कम्पनियाँ) | | Products (उत्पाद) |
| :— | :— | :— | :— |
| a. | BHEL (बी.एच.ई.एल.) | 1. | Iron and Steel (लोहा और इस्पात) |
| b. | HAL (एच.ए.एल.) | 2. | Chemicals (रसायन) |
| c. | SAIL (एस.ए.आई.एल.) | 3. | Electricals (इलेक्ट्रिकल्स) |
| d. | HOCL (एच.ओ.सी.एल.) | 4. | Aeronautics (एयरोनॉटिक्स) |
Codes / कूट :
(A) a-3, b-4, c-1, d-2
(B) a-3, b-2, c-4, d-1
(C) a-4, b-3, c-2, d-1
(D) a-1, b-2, c-3, d-4
25. Bhakra Nangal, Hirakud and Kosi projects are situated on the rivers respectively
भाखड़ा नांगल, हीराकुड और कोसी परियोजनाएँ क्रमशः नदियों पर स्थित हैं।
(A) Godavari, Mahanadi, Kosi / गोदावरी, महानदी, कोसी
(B) Sutlej, Mahanadi, Kosi / सतलज, महानदी, कोसी
(C) Sutlej, Mahanadi, Purna / सतलज, महानदी, पूर्णा
(D) Beas, Mahanadi, Godavari / ब्यास, महानदी, गोदावरी
26. Brominated flame retardants are used in many household products like mattresses and upholstery. Why is there some concern about their use ?
ब्रोमीनित ज्वाला मंदक को कई घरेलू उत्पादों जैसे गद्दों और सजावट के सामानों में उपयोग किया जाता है । इनके उपयोग से संबंधित कुछ आशंकाएँ क्यों हैं ?
- They are highly resistant to degradation in the environment. / ये पर्यावरण में निम्नीकरण के उच्च रोधी हैं।
- They are able to accumulate in humans and animals. / ये इंसानों और जानवरों में एकत्रित होने में सक्षम हैं।
(A) 1 only / केवल 1
(B) 2 only / केवल 2
(C) Both 1 and 2 / 1 एवं 2 दोनों
(D) Neither 1 nor 2 / ना तो 1 ना ही 2C
27. ‘Social forestry’ term was first used in India in
भारत में ‘सामाजिक वनीकरण’ पद का प्रथम प्रयोग में हुआ था।
(A) 1966
(B) 1976
(C) 1985
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
28. Which day is celebrated as the World Ozone Day ?
विश्व ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 16th September / 16 सितम्बर
(B) 20th October / 20 अक्टूबर
(C) 21st November / 21 नवम्बर
(D) 12th December / 12 दिसम्बर
29. On 31st August, 2021, nine new Supreme Court judges took oath. Now the number of woman judges in the Supreme Court is
31 अगस्त, 2021 को सर्वोच्च न्यायालय के नौ नये जजों ने शपथ ली। अब सर्वोच्च न्यायालय में महिला जजों की संख्या है
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
30. On 1st September, 2021, who inaugurated a parliamentary outreach programme to empower Panchayati Raj Institutions (PRIs) in the Union Territory of J & K ?
1 सितम्बर, 2021 को जम्मू एवं कश्मीर केन्द्रशासित क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए संसदीय पहुँच कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया ?
(A) Shri Narendra Modi / श्री नरेन्द्र मोदी
(B) Shri Amit Shah / श्री अमित शाह
(C) Shri Om Birla / श्री ओम बिड़ला
(D) Shri Rajnath Singh / श्री राजनाथ सिंह
31. The Indian and Algerian navies conducted their first ever naval exercise off the coast of Algeria on August 29, 2021. Which ship represented India?
29 अगस्त, 2021 को अल्जीरिया के समुद्रतट पर भारत एवं अल्जीरिया की नौसेनाओं द्वारा प्रथम नौसैनिक अभ्यास किया गया। किस जहाज ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
(A) INS Dronacharya / आई.एन.एस. द्रोणाचार्य
(B) INS Kalki / आई.एन.एस. कल्कि
(C) INS Trishul / आई.एन.एस. त्रिशूल
(D) INS Tabar / आई.एन.एस. तबार
32. On 1st September, 2021, SBI opened a floating ATM on
1 सितम्बर, 2021, को एस.बी.आई. ने पर तैरता हुआ ए.टी.एम. खोला ।
(A) Naini Lake, Nainital / नैनी झील, नैनीताल
(B) Chilka Lake, Puri / चिल्का झील, पुरी
(C) Dal Lake, Srinagar / डल झील, श्रीनगर
(D) Nakki Lake, Mount Abu / नक्की झील, माउंट आबू
33. Ujjwala 2.0 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) launched on 10th August, 2021 at
उज्ज्वला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) को में 10 अगस्त, 2021 को प्रारम्भ किया गया ।
(A) Panipat, Haryana / पानीपत, हरियाणा
(B) Mahoba, U.P. / महोबा, यू.पी.
(C) Bhopal, M.P. / भोपाल, एम.पी.
(D) Gandhinagar, Gujarat / गांधीनगर, गुजरात
34. On 7th July, 2021, which of the following ministers took oath as new Cabinet Minister of Health and Family Welfare?
7 जुलाई, 2021 को निम्न में से किस मंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नए केन्द्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली ?
(A) Mansukh Mandaviya / मनसुख मांडविया
(B) Kiren Rijiju / किरेन रिजिजू
(C) Rajkumar Singh / राजकुमार सिंह
(D) Dr. Harshvardhan / डॉ. हर्षवर्धन
35. Which of the following pair of Central Government Scheme and its launching date is incorrect?
केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उनके प्रवर्तन की तारीखों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही नहीं है ?
(A) Atmanirbhar Bharat Abhiyan – 13th May, 2020 / आत्मनिर्भर भारत अभियान 13 मई, 2020
(B) Mission Karmayogi – 20th November, 2020 / मिशन कर्मयोगी – 20 नवम्बर, 2020
(C) Pradhan Mantri SVANidhi Scheme – 1st June, 2020 / प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना – 1 जून, 2020
(D) Samarth Scheme – 14th May, 2020 / समर्थ योजना – 14 मई, 2020
36. Which State has appointed Sonu Sood as the Covid Vaccination Ambassador?
किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड टीकाकरण के ऐम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) Haryana / हरियाणा
(B) Maharashtra / महाराष्ट्र
(C) Punjab / पंजाब
(D) Gujarat / गुजरात
37. Who has been honoured with the prestigious 51st Dada Saheb Phalke Award at 67th National Film Awards Ceremony?
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसे प्रतिष्ठित 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) Akshay Kumar / अक्षय कुमार
(B) Amitabh Bachchan / अमिताभ बच्चन
(C) Rajinikanth / रजनीकांत
(D) Vinod Khanna / विनोद खन्ना
38. Consider the following statements regarding Krishna Nagar of Rajasthan:
राजस्थान के कृष्णा नागर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- He belongs to district Jaipur. / वह जयपुर जिले से संबंधित हैं।
- He won gold medal in Tokyo Paralympics. / उन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में स्वर्ण पदक जीता।
- He won medal in Para-badminton Men’s Singles SH3 event. / उन्होंने पैरा-बैडमिंटन पुरुष एकल SH3 प्रतियोगिता में पदक जीता ।
- He is coached by Gaurav Khanna. / उन्हें गौरव खन्ना द्वारा प्रशिक्षण मिला ।
Which of the above are correct? / उपर्युक्त में से कौन से सही हैं ?
(A) 2, 3 and 4 / 2, 3 और 4
(B) 1, 2 and 4 / 1, 2 और 4
(C) 1, 2 and 3 / 1, 2 और 3
(D) 1, 3 and 4 / 1, 3 और 4B
39. निम्न में से किस शब्द का सन्धि विच्छेद सही है ?
(A) वृहट्टिट्टिभ = वृहः + टिट्टभ
(B) यशोभिलाषी = यशः + अभिलाष
(C) महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य
(D) रीत्यानुसार = रीत + अनुसारः
40. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?
(A) अंतःकरणीय, अकथनीय
(B) बहिर्गमन, अध्यात्म
(C) पुराकाल, अधोगत
(D) अधखिला, अनपढ़
41. ‘त्रिफला’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
42. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?
| | शब्द-युग्म | | अर्थ-भेद |
| :— | :— | :— | :— |
| (A) | बदन-वदन | | शरीर-मुख |
| (B) | दिन-दीन | | दिवस-गरीब |
| (C) | उभय-अभय | | दोनों-भयरहित |
| (D) | आदि-आदी | | अंत-निर्भर |
43. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) हाथी, गज, हस्ती
(B) विष्णु, लक्ष्मीपति, महेश्वर
(C) शिव, चंद्रशेखर, उमापति
(D) नदी, सरिता, सलिला
44. किस विकल्प में विलोम युग्म है ?
(A) विरस-विरह
(B) पथ्य-पद्य
(C) सत्कृत-निरादृत
(D) संतुष्ट-संत्रस्त
45. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
- आत्मोन्नति
- पाणीग्रहण
- लकपति
- ध्यानाकर्षण
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1 और 4D
46. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?
(A) हमारे पूज्य गुरुजी आज आयेंगे ।
(B) मेरे को पाठ याद करना है।
(C) यहाँ कोई एक चित्र नहीं है।
(D) पढ़ना एक आवश्यकीय कार्य है ।
47. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?
(A) जिसे जीता न जा सके – अजेय
(B) बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
(C) दोपहर के बाद का समय – पूर्वाह्न
(D) जिसका अनुभव किया जा चुका हो – अनुभूत
48. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) Assent – आज्ञा
(B) Defamation – मानहानि
(C) Informal – औपचारिक
(D) Conclusion – प्रस्तावना
49. ‘दाँतों से हाथ काटना’ मुहावरे का भावार्थ है
(A) अधिक परिश्रम करना
(B) अपने हाथों को दाँतों से काटना
(C) पश्चात्ताप करना
(D) अत्यधिक कंजूस होना
50. किस विकल्प में ‘Adjournment’ शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) विज्ञप्ति
(B) संहिता
(C) अनुपूरक
(D) स्थगन
(Questions 51-55 are based on the provided passage)
…Passage about the routines of geniuses like Jane Austen, William Faulkner, Charles Dickens, etc….
51. The passage is about:
(A) how to practise walking
(B) walking every day
(C) the life of a genius
(D) what we can learn from the routines of geniuses
52. The writers in the past:
(A) followed a perfect daily routine
(B) enjoyed the difficulties of life
(C) can’t teach us a lot
(D) wrote a lot in books
53. In their daily routines :
(A) they had unique life styles
(B) they read books and enjoyed them
(C) they did not get any privacy
(D) they did not mind visitors
54. Some artists resorted to walking as it was:
(A) an exercise
(B) a creative inspiration
(C) essential for improving their health
(D) helpful in interaction with others
55. To Pablo, the idea of Sunday was an:
(A) at home day
(B) off day
(C) at a mall day
(D) at friend’s place day
56. Find out which part of the sentence has an error.
My lawn, which is overgrown, needs weeding.
(A) My lawn
(B) which is overgrown
(C) needs weeding
(D) No error
57. Find out which part of the sentence has an error.
No sooner did he see his teacher when he stopped copying.
(A) No sooner did he see his teacher
(B) when he
(C) stopped copying
(D) No error
58. Give Synonym of Perspicacious
(A) Bad
(B) Clear
(C) Hazy
(D) Shrewd
59. Give Antonym of Dilettante
(A) Professional
(B) Tidy
(C) Stupid
(D) Rapid
60. Give meaning of the following idiom : A man of straw
(A) A very active person
(B) A worthy fellow
(C) A reasonable person
(D) A man of no substance
61. In the following letter series, some of the letters are missing which are given in that order as one of the alternatives below it:
निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से एक में उसी क्रम में दिया गया है :
ab_da_bcda_bb_d_a_bccd
(A) cacaab
(B) aaabbb
(C) ababac
(D) aabbcc
62. From the given pairs of words, you have to select the pair which is closely related in the same way as the words of the first pair.
दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकटतम संबंधित हैं
Pen : Paper :: / कलम : कागज़ ::
(A) Hammer : Wood / हथौड़ा : लकड़ी
(B) Teacher : Principal / शिक्षक : प्राचार्य
(C) Dog : Bark / कुत्ता : भौंक
(D) Knife : Meat / चाकू : मांस
63. Choose the group of letters which is different from others.
अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।
(A) BDF
(B) JLN
(C) RTV
(D) ACF
64. Which letter will be 15th to the left of 7th from the left end in English alphabetical series ?
अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में बायें छोर से 7वें अक्षर के बायीं ओर का 15वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) O
(B) P
(C) Q
(D) R
(Questions 65-67 are based on the provided passage)
…Passage about dryland farming in India…
65. Dryland farming is important for India.
शुष्क भूमि खेती भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है।
(A) Data inadequate / अपर्याप्त डेटा
(B) Definitely true / निश्चित रूप से सही
(C) Probably true / संभवतः सही
(D) Probably false / संभवतः गलत
66. India is self-sufficient in food production.
भारत खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर है।
(A) Definitely true / निश्चित रूप से सही
(B) Probably true / संभवतः सही
(C) Data inadequate / अपर्याप्त डेटा
(D) Probably false / संभवतः गलत
67. In India, the rate of growth of population is 15 percent per year.
भारत में, जनसंख्या वृद्धि दर प्रति वर्ष 15 प्रतिशत है।
(A) Data inadequate / अपर्याप्त डेटा
(B) Probably true / संभवतः सही
(C) Definitely true / निश्चित रूप से सही
(D) Probably false / संभवतः गलत
68. A man said, “This girl is the wife of the grandson of my mother”. How is the man related to the girl ?
एक आदमी ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पौत्र की पत्नी है।” आदमी लड़की से कैसे संबंधित है ?
(A) Husband / पति
(B) Grandfather / नाना/दादा
(C) Father-in-law / ससुर
(D) Father / पिता
69. If ‘QUIZ’ is coded as ‘RVJA’, how will you code ‘CLASS’ ?
यदि ‘QUIZ’ को ‘RVJA’ कूटित किया गया है, आप ‘CLASS’ का कूट क्या बनायेंगे ?
(A) NCDFQ
(B) DMBTT
(C) BMBUU
(D) TTBND
70. A walks 10 m North, then he turns right and walks 10 m. And then turning left each time, he walks 5 m, 15 m and 15 m respectively. Now, how far is he from his starting point ?
A उत्तर दिशा में 10 मीटर चलता है, फिर वह दायीं ओर मुड़कर 10 मीटर चलता है और बाद में प्रत्येक बार बायें मुड़कर वह क्रमशः 5 मीटर, 15 मीटर तथा 15 मीटर चलता है। अब वह अपने आरंभ बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 5 m / 5 मीटर
(B) 15 m / 15 मीटर
(C) 25 m / 25 मीटर
(D) Zero / शून्य
71. Five friends A, B, C, D and E are sitting on a table. E and B are sitting together. E and C are sitting together. A is on the extreme left. B is second from extreme right. Who is sitting between A and B ?
पाँच मित्र A, B, C, D तथा E एक टेबल पर बैठे हैं। E तथा B साथ बैठे हैं। E तथा C साथ बैठे हैं। A बायें छोर पर है, B दायें छोर से दूसरा है। A तथा B के मध्य कौन बैठा हैं ?
(A) Only D / केवल D
(B) C and D / C तथा D
(C) Only E / केवल E
(D) C and E / C तथा E
72. Suresh is older than Jiten but not as old as Samir. Piyush is older than Nitin but not as old as Jiten. Who among them is the oldest ?
सुरेश उम्र में जीतेन से बड़ा है पर समीर जितना नहीं । पीयूष नीतिन से बड़ा है पर जीतेन जितना नहीं । इन सबके बीच में सबसे बड़ा कौन है ?
(A) Piyush / पीयूष
(B) Suresh / सुरेश
(C) Jiten / जीतेन
(D) Samir / समीर
73. Which one of the given responses would be a meaningful order of the following words?
निम्नलिखित शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिये गये उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
- Seed / बीज
- Fruit / फल
- Plant / पौधा
- Food / खाद्य
(A) 1, 4, 2, 3
(B) 3, 1, 2, 4
(C) 1, 3, 2, 4
(D) 2, 1, 4, 3C
74. Which letter will replace the question mark ?
प्रश्न चिह्न का स्थान कौन सा अक्षर लेगा ?
(Image of a circle with letters N, S, Q, V, X, and a question mark)
(A) Y
(B) L
(C) W
(D) O
75. Supply the right letter for the Question Mark (?):
सही अक्षर से प्रश्न चिह्न (?) स्थानापन्न करें :
CGKOS; AEIMQ; EIMQ?
(A) S
(B) V
(C) T
(D) U
76. From the given pairs of words you have to select the pair which is related in the same way as the words of the first pair.
दिए गए शब्दों के युग्म से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही संबंधित हैं
Music : Guitar :: / संगीत : गिटार ::
(A) Water : Tank / पानी : टंकी
(B) Pen : Pencil / कलम : पेन्सिल
(C) Nose : Face / नाक : चेहरा
(D) Word : Word Processor / शब्द : वर्ड प्रोसेसर
77. Choose the odd one out from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से विषम को चुनें ।
(A) 400 – 16
(B) 200 – 8
(C) 300 – 12
(D) 500 – 18
78. Which letter will be 10th to the right of 5th from left end in English alphabetical series?
अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में बायें छोर से 5वें अक्षर के दायीं ओर का 10वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) P
(B) R
(C) Q
(D) O
79. D’s father is B’s son. C is the uncle of D and A is the brother of B. How is A related to C?
D के पिता B का बेटा है। C, D का अंकल है और A, B का भाई है। A, C से कैसे संबंधित है ?
(A) Son / बेटा
(B) Uncle / अंकल
(C) Brother / भाई
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
80. If ‘SOUPS’ is coded as ‘SPUOS’, how will you code ‘TENDER’ ?
यदि ‘SOUPS’ को ‘SPUOS’ कूटित किया गया है, तो आप ‘TENDER’ का कूट क्या बनाएँगे ?
(A) XIRHIV
(B) REDNET
(C) WHQGHU
(D) SDMCDQ
81. Ashok went 8 km South and turned West and walked 3 km, again he turned North and walked 5 km. He took a final turn to East and walked 3 km. In which direction was Ashok from the starting point ?
अशोक 8 कि.मी. दक्षिण की तरफ गया और पश्चिम की तरफ मुड़ गया और 3 कि.मी. चला, फिर से वह उत्तर की तरफ मुड़ा और 5 कि.मी. चला । उसने पूर्व की तरफ आखिरी मोड़ लिया और 3 कि. मी. चला । अपने आरंभ बिंदु से अशोक कौन सी दिशा में था ?
(A) South / दक्षिण
(B) South-East / दक्षिण-पूर्व
(C) North-East / उत्तर-पूर्व
(D) East / पूर्व
82. Six plays P, Q, R, S, T and U are to be staged from Monday and ending on Saturday, not necessarily in same order. Play R is staged on Tuesday, Plays P, U and Q are staged one after the other in same order. Play S is not staged on Monday or Wednesday. Which play is staged after R ?
छः नाटक P, Q, R, S, T एवं U को, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में, सोमवार से अंत में शनिवार तक प्रदर्शित करना है। नाटक R मंगलवार को हुआ, नाटक P, U तथा Q एक के बाद एक इसी क्रम में प्रदर्शित किये गये । नाटक S सोमवार अथवा बुधवार को प्रदर्शित नहीं किया गया । R के बाद कौन सा नाटक प्रदर्शित हुआ ?
(A) P
(B) S
(C) Q
(D) T
83. If white means black, black means red, red means yellow, yellow means orange, orange means green, green means violet and violet means blue, what is the colour of human blood?
यदि सफ़ेद का अर्थ है काला, काले का अर्थ है लाल, लाल का अर्थ है पीला, पीला का अर्थ है नारंगी, नारंगी का अर्थ है हरा, हरे का अर्थ है बैंगनी और बैंगनी का अर्थ है नीला, मानव रक्त का रंग क्या है ?
(A) Red / लाल
(B) Yellow / पीला
(C) Blue / नीला
(D) Green / हरा
84. Which one of the given responses would be a meaningful order of the following words?
निम्नलिखित शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिये गये उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
- House / घर
- Road / सड़क
- Room / कमरा
- Hamlet / खेड़ा
- District / ज़िला
(A) 3, 1, 4, 2, 5
(B) 3, 1, 2, 5, 4
(C) 3, 1, 2, 4, 5
(D) 3, 2, 1, 4, 5C
(Directions for Questions 85 to 87 are based on word arrangement machine logic)
…Input and steps for a word arrangement machine are given…
85. If the input is ‘true se veto be nuke my like’, which of the following will be Step-IV?
यदि निवेश है ‘true se veto be nuke my like’, निम्नलिखित में से कौन सा चरण-IV होगा ?
(A) like nuke true veto be se my
(B) be my like se true veto nuke
(C) be my se like true veto nuke
(D) veto true nuke like so be my
86. Input: more fight cats cough sough acts idea. Which of the following steps would be the last step for this input ?
निवेश : more fight cats cough sough acts idea. निम्नलिखित चरण में से कौन सा इस निवेश के लिए अंतिम चरण होगा ?
(A) III
(B) IV
(C) V
(D) VI
87. If the second step of an input is ‘clever remand window sales batch tiger never’, which of the following will be its sixth step ?
यदि किसी निवेश का दूसरा चरण है ‘clever remand window sales batch tiger never’, निम्नलिखित में से इसका छठा चरण कौन सा होगा ?
(A) window remand clever sales batch tiger never
(B) clever remand window batch sales tiger never
(C) batch never sales tiger clever remand window
(D) It cannot have sixth step. / इसका छठा चरण नहीं हो सकता ।
88. In the following question, find the missing number :
निम्नलिखित प्रश्न में लुप्त संख्या ज्ञात करें :
(Image shows interconnected circles with numbers) 54 -> 24; 30 -> ?; 112 -> 70; 42 -> 38; 28
(A) 66
(B) 62
(C) 72
(D) 76
89. (272-32)(124+176) / (17×15-15) = ?
(A) 300
(B) 272
(C) 124
(D) 196
90. Find the average of square of first six natural numbers.
पहली छः प्राकृतिक संख्याओं के वर्ग का औसत ज्ञात करें ।
(A) 11.17
(B) 15.16
(C) 17.20
(D) 13.70
91. A bag contains 1 rupee coins, 50 p coins and 25 p coins. The number of coins are in the ratio of 2.5 : 3 : 4. If the total amount is ₹ 420, the number of 50 p coins is
एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसा तथा 25 पैसे के सिक्के हैं। सिक्कों की संख्या 2.5 : 3 : 4 के अनुपात में हैं। यदि कुल राशि ₹ 420 है, 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है
(A) 332
(B) 222
(C) 454
(D) 252
92. A cylindrical vessel of radius 4 cm contains water. A solid sphere of radius 3 cm is lowered into the water until it is completely immersed. The water level in the vessel will rise by:
एक बेलनाकार पात्र जिसकी त्रिज्या 4 सेमी है पानी से भरा है। एक ठोस गोला जिसकी त्रिज्या 3 सेमी है को पानी में तब तक डाला गया जब तक कि वह पूरा डूब नहीं गया। पात्र में पानी का स्तर बढ़ेगा :
(A) 9/4 cm
(B) 2/9 cm
(C) 4/9 cm
(D) 9/2 cm
93. If a man spends ₹ 875 per month and saves 12.5% of his income, then what is his monthly income?
यदि एक आदमी प्रति माह ₹ 875 खर्च करता है और अपनी आय के 12.5% की बचत करता है, तो उसकी मासिक आय क्या है ?
(A) ₹ 1,000
(B) ₹ 1,100
(C) ₹ 1,110
(D) ₹ 1,010
94. A certain sum of money becomes three times of itself in 20 years at simple interest. In how many years does it become double of itself at the same rate of simple interest ?
साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 20 वर्ष में इसकी तिगुना हो जाती है। इसी साधारण ब्याज दर पर यह कितने वर्ष में इसकी दुगुना होती है ?
(A) 10 years / 10 वर्ष
(B) 12 years / 12 वर्ष
(C) 9 years / 9 वर्ष
(D) 11.5 years / 11.5 वर्ष
95. At compound interest, if certain sum of money doubles in n years. The amount will be four fold in:
चक्रवृद्धि ब्याज पर, यदि निश्चित धनराशि n वर्ष में दुगुना होती है तो राशि चार गुना होगी :
(A) 4n² years / 4n² वर्ष में
(B) n²/2 years / n²/2 वर्ष में
(C) 2n years / 2n वर्ष में
(D) 3n/4 years / 3n/4 वर्ष में
96. If 45 m of a uniform rod weighs 171 kg, then what will be the weight of 12 m of the same rod?
यदि 45 मीटर की एकसमान छड़ का वजन 171 कि.ग्रा. है, तो उसी तरह की 12 मीटर छड़ का वजन कितना होगा ?
(A) 45.6 kg / 45.6 कि.ग्रा.
(B) 50.3 kg / 50.3 कि.ग्रा.
(C) 63.2 kg / 63.2 कि.ग्रा.
(D) 33.9 kg / 33.9 कि.ग्रा.
97. A trader sold a mobile phone set for ₹ 13,560 with a discount of 12 percent and gained 21.8 percent. If no discount is allowed, then what will be his gain percent?
एक व्यापारी ने 12 प्रतिशत छूट के साथ ₹ 13,560 में मोबाइल फ़ोन सेट बेचा और 21.8 प्रतिशत लाभ लिया । यदि कोई छूट नहीं दी जाती है, तो उसके लाभ का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 26.5%
(B) 42.5%
(C) 46.5%
(D) 38.4%
98. If the cost price of 10 articles is equal to the selling price of 7 articles, then the gain percent is
यदि 10 वस्तुओं की लागत कीमत, 7 वस्तुओं की विक्रय कीमत के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है
(A) 33.33%
(B) 21.33%
(C) 51.33%
(D) 42 6/7%
99. 8 ÷ 4(3-2) x 4 + 3 – 7 = ?
(A) 4
(B) 9
(C) 11
(D) 3
100. The difference between the length and breadth of a rectangle is 23 m. If its perimeter is 206 m, then its area is
एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई के बीच 23 मीटर का अन्तर है। यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल है
(A) 2840 m² / 2840 वर्ग मीटर
(B) 1250 m² / 1250 वर्ग मीटर
(C) 2520 m² / 2520 वर्ग मीटर
(D) 2240 m² / 2240 वर्ग मीटर
101. The length of a rectangle is increased by 10% and its breadth decreased by 10%. The area of the new rectangle:
एक आयत की लंबाई को 10% बढ़ाया गया तथा उसकी चौड़ाई को 10% घटाया गया । नये आयत का क्षेत्रफल :
(A) remains constant. / एकसमान रहता है।
(B) is increased by 11% / 11% बढ़ जाता है।
(C) is decreased by 11% / 11% घट जाता है।
(D) is decreased by 1% / 1% घट जाता है।
102. If the price of banana is decreased by 20%, 5 bananas more can be purchased for the same amount ₹ 10. What was the initial price of one banana ?
यदि केले की कीमत को 20% घटाया जाता है, उसी राशि ₹ 10 में 5 केले अधिक खरीदे जा सकते हैं। एक केले की प्रारंभिक कीमत क्या थी ?
(A) 65 paise / 65 पैसे
(B) 55 paise / 55 पैसे
(C) 50 paise / 50 पैसे
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
103. 10 men can finish a piece of work in 10 days, whereas it takes 12 women to finish it in 10 days. If 15 men and 6 women undertake to complete the work, how many days will they take to complete it?
10 पुरुष एक कार्य के हिस्से को 10 दिन में पूर्ण कर सकते हैं, जबकि इसे 10 दिन में पूर्ण करने के लिए 12 महिलाओं की आवश्यकता होती है। यदि कार्य पूर्ण करने का बीड़ा 15 पुरुष तथा 6 महिलाएँ उठाती हैं तो कार्य पूर्ण करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे ?
(A) 9 days / 9 दिन
(B) 5 days / 5 दिन
(C) 10 days / 10 दिन
(D) 13 days / 13 दिन
104. The average of 5 consecutive even numbers A, B, C, D and E is 52. What is the product of B and E?
5 क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D एवं E का औसत 52 है। B तथा E का गुणनफ़ल कितना है?
(A) 2900
(B) 2700
(C) 2810
(D) 2800
105. If V be the volume and S be the surface area of a cuboid of dimensions a, b, c, then 1/V is equal to
यदि a, b, c आयाम के घनाभ का आयतन V और पृष्ठ क्षेत्रफल S है, तब 1/V इसके बराबर है
(A) 2S(a + b + 2c)
(B) S(2a + 2b + 2c)
(C) 2/S (1/a + 1/b + 1/c)
(D) S(a + 2b + 3c)
106. A hard disk is divided into tracks, which are further sub-divided into
एक हार्ड डिस्क को ट्रैक्स में विभाजित किया जाता है, जिन्हें आगे उप-विभाजित किया जाता है –
(A) Heads / हेडों में
(B) Vectors / वेक्टरों में
(C) Sectors / सेक्टरों में
(D) Cloud / क्लाउड में
107. In a computer keyboard the Ctrl, Shift, Del & Insert Keys are known as
एक कंप्यूटर कीबोर्ड में Ctrl, Shift, Del और Insert कुंजियों को जाना जाता है –
(A) Special keys / विशिष्ट कुंजी
(B) Function keys / फलन कुंजी
(C) Standard keys / मानक कुंजी
(D) Navigation keys / संचालन कुंजी
108. Computer Monitor is also known as
कंप्यूटर मॉनिटर को के रूप में भी जाना जाता है।
(A) DVU
(B) CCTV
(C) UVD
(D) VDU
109. You organize files by storing them in
आप फाइलों को में भंडारण कर व्यवस्थित करते हैं।
(A) Folders / फोल्डरों
(B) Archives / आर्काइवों
(C) Indexes / इंडेक्सों
(D) Lists / सूचियों
110. MS-Word is an example of
MS-Word एक उदाहरण है
(A) An Input device / निवेश युक्ति का
(B) Application software / एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(C) A processing device / प्रक्रमण युक्ति का
(D) An Operating System / प्रचालन तंत्र का
111. Which is the Linux Operating System ?
कौन सा लिनक्स प्रचालन तंत्र है ?
(A) Private Operating System / प्राइवेट प्रचालन तंत्र
(B) Windows Operating System / विण्डोज प्रचालन तंत्र
(C) Open-source Operating System / ओपन-सोर्स प्रचालन तंत्र
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
112. Which of the following is not considered as a hardware?
निम्न में से किसे एक हार्डवेयर के रूप में नहीं माना जाता है ?
(A) Operating system / प्रचालन तंत्र
(B) CPU / सी.पी.यू.
(C) Keyboard / कीबोर्ड
(D) Hard disk / हार्ड डिस्क
113. What is the maximum length of the base filename in older MS-DOS FAT file system ?
पुराने MS-DOS FAT फाइल प्रणाली में बेस फाइल नाम की अधिकतम लम्बाई क्या होती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
114. LAN stands for
LAN का पूर्ण रूप है
(A) Local Area Network
(B) Large Area Network
(C) Land Area Network
(D) Line Access Network
115. What is the meaning of Booting in the operating system?
प्रचालन तंत्र में ‘बूटिंग’ का क्या अर्थ होता है ?
(A) Restarting computer / कंप्यूटर पुनःचालू करना
(B) Install the program / प्रोग्राम इंस्टाल करना
(C) To scan / स्कैन करना
(D) To turn off / बंद करना
116. Which of the following programs enables you to calculate numbers related to rows and columns ?
निम्न में से कौन सा प्रोग्राम आपको रो और कॉलम की संख्याओं की गणना करने की सुविधा देता है ?
(A) Window program / विण्डो प्रोग्राम
(B) Spreadsheet program / स्प्रेडशीट प्रोग्राम
(C) Graphics program / ग्राफिक्स प्रोग्राम
(D) Word program / वर्ड प्रोग्राम
117. Which type of view is not present in MS-PowerPoint?
MS-PowerPoint में किस प्रकार का दृश्य (व्यू) उपलब्ध नहीं है ?
(A) Extreme animation / एक्स्ट्रीम एनीमेशन
(B) Slide show / स्लाइड शो
(C) Slide sorter / स्लाइड सॉर्टर
(D) Normal / सामान्य
118. Microsoft Office SharePoint Designer is used for
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस शेयरपॉईंट डिज़ाइनर इसके लिए उपयोग होता है –
(A) A WYSIWYG HTML editor and web design program for customizing SharePoint applications, it replaces Microsoft Office FrontPage. / एक WYSIWYG HTML संपादक और शेयरपॉईंट एप्लीकेशन को कस्टमाइज करने के लिए वेब डिज़ाइन प्रोग्राम, यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ्रंटपेज का स्थान लेता है।
(B) Project management software to keep track of events to create network charts and Gantt charts. / गैंट चार्ट और नेटवर्क चार्ट को बनाने के लिए घटनाओं का ट्रैक रखने का परियोजना प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(C) Diagram and flowcharting software. / डायग्राम और फ्लोचार्ट का सॉफ्टवेयर
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
119. Which of the following is not true about RAM?
RAM के लिए निम्न में से क्या सत्य नहीं है?
(A) RAM is a temporary storage area. / RAM एक अस्थायी भंडारण क्षेत्र है।
(B) RAM is the same as hard disk storage. / RAM हार्ड डिस्क भंडारण के समान ही है।
(C) RAM is volatile. / RAM हासी है।
(D) Information stored in RAM is gone when you turn the computer off. / RAM में भंडारित सूचना चली जाती है जब आप कंप्यूटर को बंद कर देते हैं।
120. Which of the following is an example of an input device?
निम्न में से कौन सा एक, निवेश युक्ति का उदाहरण है?
(A) Scanner / स्कैनर
(B) Speaker / स्पीकर
(C) Projector / प्रोजेक्टर
(D) Printer / प्रिंटर
121. In Rajasthan, the post of Governor is successor to the Raj Pramukh. On 30th March, 1949, when Greater Rajasthan State was constituted, who was made the Raj Pramukh ?
राजस्थान में राज्यपाल का पद राजप्रमुख का उत्तरवर्ती है । 30 मार्च, 1949 को, जब वृहत् राजस्थान राज्य का गठन किया गया, तब राजप्रमुख किसे बनाया गया ?
(A) Sawai Jaisingh / सवाई जयसिंह
(B) Sawai Mansingh / सवाई मानसिंह
(C) Maharao Bheemsingh / महाराव भीमसिंह
(D) Maharana Bhupalsingh / महाराणा भूपालसिंह
122. Consider the following statements with reference to Lokayukta in Rajasthan:
राजस्थान में लोकायुक्त के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- Justice I.D. Dua was the first Lokayukta of Rajasthan. / न्यायमूर्ति आई.डी. दुआ राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त थे ।
- Lokayukta shall not indulge in business. / लोकायुक्त व्यवसाय में शामिल नहीं हो सकता ।
- He should be a member of Parliament or Legislative Assembly. / वह संसद या विधान सभा का सदस्य होना चाहिए ।
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3
(C) 1, 2
(D) 1, 3C
123. Which of the following pair is incorrect?
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) Meenakari – Jaipur / मीनाकारी – जयपुर
(B) Ajrakh Print – Sanganer / अजरख प्रिंट – सांगानेर
(C) Teracotta Art – Molela / टेराकोटा शिल्प – मोलेला
(D) Thewa Art – Pratapgarh / थेवा कला – प्रतापगढ़
124. Which of the following is not correctly matched ?
निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
| | Tourism Place (पर्यटन स्थल) | | District (जिला) |
| :— | :— | :— | :— |
| (A) | Bhatner Fort (भटनेर दुर्ग) | | Hanumangarh (हनुमानगढ़) |
| (B) | Menal (मेनाल) | | Ajmer (अजमेर) |
| (C) | Osian (ओसियाँ) | | Jodhpur (जोधपुर) |
| (D) | Kailadevi temple (कैलादेवी का मंदिर) | | Karauli (करौली) |
125. In 1903, who imposed ‘Chanwari’ across his jagir holdings, which everyone was expected to pay at the marriage of their daughters ?
सन् 1903 में किसने अपने जागीर क्षेत्र में ‘चॅवरी’ कर लगाया, जिसे प्रत्येक को अपनी पुत्री के विवाह के समय देना अपेक्षित था ?
(A) Rao Krishan Singh / राव कृष्णसिंह
(B) Rao Prithvi Singh / राव पृथ्वीसिंह
(C) Kesari Singh / केसरीसिंह
(D) Bhoop Singh / भूपसिंह
126. Read the following facts about the Vijaya Stambha (Victory tower) of Chittorgarh:
चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ के बारे में निम्न तथ्यों को पढिये :
- This is popular that it was built by Maharana Kumbha. / यह प्रसिद्ध है कि इसे महाराणा कुम्भा ने बनवाया था ।
- It has total 11 storey. / इसकी कुल 11 मंजिलें हैं।
- There is a statue of Jaita carved in it. / इसमें जैता की मूर्ति उत्कीर्ण है।
Of the above, correct facts are / उपर्युक्त में से सही तथ्य हैं
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 2
(C) 2, 3
(D) 1, 3D
127. Which of the following are the contiguous districts of Rajasthan?
निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान के संलग्न जिले हैं ?
(A) Jhalawar, Bundi, Tonk / झालावाड़, बूँदी, टोंक
(B) Sirohi, Pali, Jalore / सिरोही, पाली, जालौर
(C) Churu, Jhunjhunu, Jaipur / चुरू, झुंझुनूं, जयपुर
(D) Sirohi, Barmer, Jaisalmer / सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर
128. The constitutional status was given to Panchayats under article :
किस अनुच्छेद के तहत् पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(A) 227
(B) 243
(C) 241
(D) 221
129. The famous saint of Medieval Mewat was:
मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध संत थे
(A) Charandas / चरणदास
(B) Laldas / लालदास
(C) Hariramdas / हरिरामदास
(D) Sundardas / सुंदरदास
130. According to the census 2011, which of the following district of Rajasthan has maximum tribal population ?
जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से राजस्थान के कौन से जिले में अधिकतम जनजाति जनसंख्या है ?
(A) Udaipur / उदयपुर
(B) Jaipur / जयपुर
(C) Bikaner / बीकानेर
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
131. Who is responsible for planning and implementation of Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme ?
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयोजन और क्रियान्वयन के लिए कौन जवाबदार है ?
(A) State Government / राज्य सरकार
(B) Gram Panchayat / ग्राम पंचायत
(C) Gram Sabha / ग्राम सभा
(D) District Rural Development Authority (DRDA) / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण (DRDA)
132. Following battles are mile-stones in History of Rajasthan:
निम्नलिखित युद्ध राजस्थान के इतिहास में सीमा चिह्न हैं :
- Battle of Khanwa / खानवा का युद्ध
- Battle of Bhatner / भटनेर का युद्ध
- Battle of Sumel-Giri / सुमेल-गिरि का युद्ध
- Battle of Haldi-Ghati / हल्दीघाटी का युद्ध
Arrange these battles in correct datewise chronological order and choose the correct answer: / इन युद्धों को सही तिथिक्रम में रखते हुए, सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 1, 2, 4, 3
(D) 1, 3, 4, 2B
133. Which of the following Rajput Sardars fought with favour of Rana Pratap in the battle of Haldighati?
निम्नलिखित में से कौन से राजपूत सरदार हल्दीघाटी के युद्ध में राणा प्रताप के पक्ष में लड़े थे ?
- Ram Singh Tanwar (Ram Saha) / रामसिंह तंवर (राम साहा)
- Bida Jhala / बीदा झाला
- Rawat Krishandas Chundawat / रावत कृष्णदास चूण्डावत
- Madho Singh Kachwaha / माधोसिंह कछवाहा
(A) 2 and 4 / 2 एवं 4
(B) 1, 2, 3 and 4 / 1, 2, 3 एवं 4
(C) 1, 2 and 3 / 1, 2 एवं 3
(D) 1 and 3 / 1 एवं 3QUESTION DELETED A&C BOTH
134. Name of birth place of Tejaji is
तेजाजी के जन्म स्थल का नाम है
(A) Khadnal / खड़नाल
(B) Asind / आसींद
(C) Kolu / कोलू
(D) Dadrewa / ददरेवा
135. Phooldol festival is celebrated by
‘फूलडोल उत्सव’ मनाया जाता है
(A) Vallabh Sect / वल्लभ पंथ द्वारा
(B) Ramsnehi Sect / रामस्नेही पंथ द्वारा
(C) Satnam Sect / सतनाम पंथ द्वारा
(D) Parnami Sect / परनामी पंथ द्वारा
136. Which Article of the Indian Constitution deals with the appointment, tenure, responsibility, qualification, salaries and allowances of the ministers of State ?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति, कार्यकाल, जिम्मेदारी, योग्यता, वेतन और भत्तों से संबंधित है ?
(A) Article 162 / अनुच्छेद 162
(B) Article 265 / अनुच्छेद 265
(C) Article 164 / अनुच्छेद 164
(D) Article 207 / अनुच्छेद 207
137. In Rajasthan, how many Legislative Assembly Constituencies are reserved for the candidates belonging to the Scheduled Castes and Scheduled Tribes respectively?
राजस्थान में कितने विधान सभा चुनाव-क्षेत्र क्रमशः अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं ?
(A) 34, 25
(B) 25, 34
(C) 36, 23
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
138. The subject of ‘Mundiyar Ri Khyat’ is
‘मुण्डीयार री ख्यात’ का विषय है
(A) Hadas of Bundi / बूंदी के हाड़ा
(B) Sisodiya of Mewar / मेवाड़ के सिसोदिया
(C) Rathores of Marwar / मारवाड़ के राठौड़
(D) Chauhan of Sirohi / सिरोही के चौहान
139. Rajasthan Information Commission is established on
राजस्थान सूचना आयोग की स्थापना हुई
(A) June, 2004 / जून, 2004 को
(B) April, 2006 / अप्रैल, 2006 को
(C) May, 2008 / मई, 2008 को
(D) April, 2009 / अप्रैल, 2009 को
140. Which of the following pair of different stages of unification of Rajasthan and relevant dates is incorrect?
राजस्थान एकीकरण के विभिन्न चरणों एवं तत्संबंधी तिथियों का निम्न में से असंगत युग्म कौन सा है ?
| | Stages of Unification (एकीकरण का चरण) | | Dates (तिथि) |
| :— | :— | :— | :— |
| (A) | Second Stage (द्वितीय चरण) | | 25 March, 1948 |
| (B) | Third Stage (तृतीय चरण) | | 25 March, 1949 |
| (C) | Fourth Stage (चतुर्थ चरण) | | 30 March, 1949 |
| (D) | Fifth Stage (पंचम चरण) | | 15 May, 1949 |
141. Who among the following of Rajasthan is honoured by Padmashri award announced in 2021?
सन् 2021 में घोषित ‘पद्मश्री’ सम्मान से राजस्थान से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) Arjun Singh Shekhawat / अर्जुनसिंह शेखावत
(B) Lakha Khan / लाखा खान
(C) Shyam Sundar Paliwal / श्यामसुन्दर पालीवाल
(D) All of these / इन सभी
142. Who is appointed as Chairman of Rajasthan Human Rights Commission in January 2021?
जनवरी 2021 में किसे राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) G.K. Vyas / जी.के. व्यास
(B) Mahesh Goyal / महेश गोयल
(C) Banwarilal Sharma / बनवारीलाल शर्मा
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
143. Which of the following edition of Jaipur Literature festival was organised from 19 to 28 February, 2021?
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का निम्न में से कौन सा संस्करण 19 से 28 फरवरी, 2021 को आयोजित हुआ था ?
(A) 14
(B) 15
(C) 12
(D) 13
144. Revolutionaries of which place of Rajasthan gave slogan ‘Chalo Delhi ! Maro Firangi’ (Go Delhi! Kill Britishers)?
‘चलो दिल्ली ! मारो फिरंगी !’ का नारा राजस्थान के कहाँ के क्रांतिकारियों ने दिया था ?
(A) Neemuch Cantonment (barracks) / नीमच छावनी
(B) Naseerabad Cantonment / नसीराबाद छावनी
(C) Khairwada Cantonment / खैरवाड़ा छावनी
(D) Erinpura Cantonment / एरिनपुरा छावनी
145. Ramnath Chaudhary is associated with which musical instrument?
रामनाथ चौधरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
(A) Algoza / अलगोजा
(B) Pungi / पूंगी
(C) Dholak / ढोलक
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
146. Which among the following statements is wrong about great poet Suryamal ?
महान कवि सूर्यमल के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(A) He described the history of Bundi. / इन्होंने बूँदी के इतिहास का वर्णन किया ।
(B) Bravery feelings have emerged from his poetry. / इनकी कविता से बहादुरी की भावना का उदय होता है।
(C) He was the resident of Mewar. / वे मेवाड़ के निवासी थे ।
(D) Vansh Bhaskar was his famous Epic. / वंश भास्कर इनका प्रसिद्ध महाकाव्य है।
147. ‘Gulabo Sapera’ is famous in which field?
‘गुलाबो सपेरा’ किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) Folk Singing / लोक गायन
(B) Folk Dance / लोक नृत्य
(C) Mukhia / मुखिया
(D) Sports / खेल
148. If the Chairman/Member of Rajasthan Public Service Commission intends to resign, then he/she will give his/her resignation letter to :
यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा ?
(A) Prime Minister / प्रधानमंत्री
(B) Governor / राज्यपाल
(C) Chief Minister / मुख्यमंत्री
(D) President / राष्ट्रपति
149. Name the personality who is also known as ‘Abhinav Bharatacharya’.
उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जो कि ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) Maharaja Jaswant Singh-II / महाराजा जसवंतसिंह-II
(B) Maharana Kumbha / महाराणा कुंभा
(C) Maharana Pratap / महाराणा प्रताप
(D) Nagabhatta-I / नागभट्ट-I
150. Arrange the heights of following peaks of Aravali mountain range in ascending order :
अरावली पर्वतमाला की निम्न चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें :
a. Jarga / जरगा
b. Ser / सेर
c. Delwara / दिलवाड़ा
d. Guru Shikhar / गुरु शिखर
(A) a, b, c, d
(B) a, c, b, d
(C) c, a, b, d
(D) a, d, b, c
हैलो विद्यार्थी आप यहां Rajasthan patwari previous year paper की अच्छे से practice कर सकते है। और अगर जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों को भी शेयर करे। अगर आप किसी भर्ती के पुराने पेपर की जरूरत हो तो कमेन्ट जरूर करे।
reference:https://rssb.rajasthan.gov.in/